Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीSilli Assembly Elections 221 846 Voters Prepare for Polling with Enhanced Security Measures

सिल्ली में आज 17 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 2,21,846 मतदाता

सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,21,846 मतदाता हैं, जिनमें 1,10,810 पुरुष और 1,11,034 महिला मतदाता शामिल हैं। 111 मतदान केंद्रों पर 59,039 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी बूथों पर सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 19 Nov 2024 07:28 PM
share Share

सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,21,846 मतदाता हैं। इनमें 1,10,810 पुरुष और 1,11,034 महिला मतदाता हैं जो 17 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं प्रखंड में कुल 111 मतदान केंद्रों में कुल 59,039 मतदाता बुधवार को अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। पोलिंग पार्टियों को शाम तक मतदान केंद्रों पर भेज दिया गया है। प्रखंड के 26 बूथों पर पोलिंग पार्टियों को बुधवार की सुबह भेजा जाएगा। बीडीओ अनिल कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों के ठहरने के लिए पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है। प्रखंड में सुरक्षा बलों की चप्पे-चप्पे पर तैनाती की गई है। मंगलवार को सुरक्षाबल के जवानों ने इलाके में दिन भर गश्त की।

लगाम मतदान केन्द्र आकर्षक तरीके से सजा

सिल्ली, प्रतिनिधि।

प्रखंड के लगाम गांव के एक मतदान केंद्र को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। बीडीओ ने बताया कि चुनाव आयोग के मार्गदर्शन के अनुसार जिस मतदान केंद्र पर विधायक, पूर्व विधायक, जज और अति महत्वपूर्ण व्यक्ति वोट करेंगे उन्हें सजाया जाना है। पहले मतदान करनेवाले मतदाता को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें