Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsShri Shiv Mahavir Temple Trust to Host Janmashtami Celebrations on August 26-27 in Doranda

डोरंडा के श्रीराधाकृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव 26 से

रांची, वरिष्ठ संवाददाता। श्री शिव मंदिर महावीर मंदिर न्यास समिति, डोरंडा 26-27 अगस्त को जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन करेगी। 26 अगस्त को राधा कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता और भजन कार्यक्रम होंगे। 27...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 15 Aug 2024 01:44 AM
share Share
Follow Us on

रांची, वरीय संवाददाता। श्री शिव मंदिर महावीर मंदिर न्यास समिति, डोरंडा की ओर से 26-27 अगस्त को जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया जाएगा। सफल आयोजन के लिए कार्यकारिणी की बैठक धर्मशाला परिसर में बुधवार को हुई। निर्णय लिया गया कि उत्सव के दौरान 26 अगस्त को श्रीराम-भरत मिलाप समिति की ओर से मंदिर परिसर में संध्या सात बजे से श्री राधा कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता होगी। रात 10:30 से 12 बजे तक भजनों का कार्यक्रम चलेगा। 12 बजे भगवान के जन्म के पश्चात प्रसाद का वितरण किया जाएगा। 27 अगस्त को जन्मोत्सव समारोह का आयोजन तथा बाल रूप सजा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार का वितरण किया जाएगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मंदिर परिसर एवं श्री राम भरत मिलाप कार्यालय, डोरंडा बाजार में फॉर्म 16 अगस्त तक उपलब्ध रहेगा। बैठक में हरिप्रसाद विजयवर्गीय, सरदार अशोक सिंह, रवि शंकर, पुरुषोत्तम दास, उमेश बर्मन, बजरंग प्रसाद गुप्ता, रोहित शारदा, जय नारायण विजय मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें