नकली बीज की बिक्री करने वाले दुकानदारों की खैर नहीं
मुनाफा के फेर में नकली बीज देने वाले दुकानदारों पर होगी कार्रवाई
किसानों को प्रायोगिक और नकली बीज की बिक्री करने वाले खाद-बीज के दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दुकान में उपलब्ध बीज और खाद की गुणवत्ता की जांच को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।
रांची की खाद और बीज की दुकान से किसानों को खरीफ की विभिन्न फसल के प्रमाणित बीज की बिक्री को लेकर कृषि निदेशालय गंभीर है। इसी क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने टीम के साथ गुरुवार को कांके, पिठौरिया और इसके आसपास के इलाके में कई खाद-बीज की दुकान में उपलब्ध विभिन्न खरीफ फसल के बीज की जांच की। उन्होंने दुकानदारों को हिदायत दी कि मुनाफा कमाने के चक्कर में अगर किसानों को नकली या फिर प्रायोगिक बीज दिया गया तो कार्रवाई होगी। इस क्रम में उन्होंने दर्जनों किसान से मुलाकात की। डीएओ अशोक कुमार सिन्हा ने किसानों को बताया कि रांची में खरीफ फसल के बीज और खाद की कमी नहीं है। इसके बावजूद दुकान से बीज लेते समय प्रमाणिकता की जांच जरूरी है। इसके अलावा विभिन्न कंपनी के प्रायोगिक बीज की खरीदारी उन्होंने किसानों से नहीं करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि खरीफ फसल की खेती का सीजन आरंभ होते ही गैर निबंधित दुकान से भी बीज की बिक्री की सूचना मिली थी। इसी क्रम में जांच अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि मुनाफा के फिराक में कई बार दुकानदार नकली और प्रायोगिक बीज किसानों को दे देते हैं। इससे उन्हें पैदावार नहीं मिलती है और किसानों के सामने जीविका की समस्या उठ खड़ी होती है। जांच अभियान में बीटीएम प्रदीप सरकार, एटीएम शुक्ला सरकार और अन्य शामिल थे।
उन्होंने बताया कि रांची के अन्य सभी प्रखंड क्षेत्र में भी खाद-बीज की दुकान में उपलब्ध बीज और कीटनाशी रसायन की प्रमाणिकता की जांच की जाएगी, ताकि किसानों को नकली बीज नहीं मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।