हरमू के बाद नामकुम वाईन शाप पर भी फायरिंग की घटना, सरेआम फायरिंग से लोगों में दहशत
नामकुम स्टेशन के पास शराब दुकान में रविवार रात आपसी विवाद के चलते फायरिंग हुई। नेहाल मंडल ने रोहित यादव और प्रीतम यादव पर हमला करने और गोली चलाने का आरोप लगाया है। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच...
नामकुम, संवाददाता। नामकुम स्टेशन के पास शराब दुकान में रविवार की रात आपसी विवाद में फायरिंग की गई। जोरार निवासी नेहाल मंडल ने नामकुम खटाल निवासी रोहित यादव और प्रीतम यादव पर मारपीट कर फायरिंग कर सुधर जाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए नामकुम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दिए आवेदन में नेहाल ने बताया है कि रविवार की रात वह नामकुम स्टेशन के पास स्थित शराब दुकान के पास खड़ा था उसी दौरान बोलेरो से रोहित यादव पहुंचा और उससे मारपीट करने लगा, रोहित ने कहा कि एक जनवरी को उसके भाई से मारपीट की थी उसके बाद भी तुमलोग नहीं सुधरे, अब तुम्हारी गर्मी निकालते हैं। इसके बाद उसे जमीन पर गिरा दिया और प्रीतम यादव नामक युवक ने पिस्तौल निकालकर हवाई फायरिंग की और कहा कि आज सिर्फ फायरिंग कर रहे हैं, एक सप्ताह के अंदर इसी जगह पर तुम्हें मारेंगे। घटना के बाद राजेश अपने साथी सोनू झा के साथ घर चला गया और मामले की जानकारी नामकुम पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने राजेश के बयान पर मामले की छानबीन शुरू कर दी। दुकानदारों ने बताया कि फायरिंग के बाद मौके पर मौजूद लोग भागने लगे। बताया जाता है कि आरोपी वाहन सीजिंग का काम करते हैं और इस तरह की दबंगई उनके लिए आम बात है। ज्ञात हो कि हरमू नदी के पास शराब दुकान में रविवार की रात आपसी विवाद में फायरिंग की घटना की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।