राहे के शिवटंगरा में हर्षोल्लास से टुसू मेला संपन्न
महेशपुर-पुरनानगर गांव में शिवटंगरा टुसू मेला का आयोजन हुआ। मेले में झारखंड की लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली, जहाँ लोग नाचते-गाते रहे। शिवलिंग की पूजा के साथ चौड़ल दलों ने लोक नृत्य प्रस्तुत किया।...
राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड के महेशपुर-पुरनानगर गांव में शुक्रवार को शिवटंगरा टुसू मेला का आयोजन किया गया। मेला में चौड़ल के साथ लोग नाचते-गाते आए। मेले में झारखंड लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली और कई तरह के स्टॉल लगे थे। इस दौरान लोगों ने मेला परिसर में स्थित शिवलिंग की पूजा अर्चना की और चौड़ल दल लोक नृत्य प्रस्तुत किया। भेलकी टुसू दल, ताऊ टुसू दल, पोवादिरी दल, फुलवार दल के आकर्षक चौड़ल लाए गए थे। अतिथियों द्वारा चौड़ल-टुसू दल को पुरस्कृत किया गया। मौके पर अक्षय महतो, सुचांद महतो, राधामोहन महतो, बीरेंद्र महतो, शिव प्रसाद महतो और लालू गंझू आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।