नामकुम में आंधी-बारिश से दर्जनों पेड़ और मेले का झूला गिरा
रविवार को नामकुम में तेज आंधी और बारिश से भारी तबाही हुई। कई जगहों पर पेड़ गिरने से सड़कें जाम हो गईं और बिजली आपूर्ति ठप हो गई। नेशनल प्रिंटर की छत का टीन शेड उड़ने से 12वीं कक्षा की लाखों रुपये की...

नामकुम, संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में रविवार की दोपहर तेज आंधी-बारिश से बड़ी तबाही हुई है। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर दर्जनों पेड़ गिरने से सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। वहीं बिजली तार के क्षतिग्रस्त होने से आपूर्ति ठप हो गई है। स्थानीय पुलिस ने सड़कों से पेड़ों को हटाकर आवागमन सामान्य कराया। लोवाडीह हाईटेंशन मैदान में चल रहें सिंगापुर एयरलाइंस डिजनी लैंड में लगा बड़ा झूला गिर गया। हालांकि मेला बंद होने की वजह से किसी के हताहत की सूचना नहीं है। राज्य सरकार की 12वीं किताब भींग गई बारिश के साथ आई तेज आंधी से नामकुम औद्योगिक क्षेत्र स्थित नेशनल प्रिंटर की छत का टीन शेड उड़ गया।
इससे झारखंड सरकार द्वारा संचालित 12वीं की लाखों रुपये की किताब भींग गई। नेशनल प्रिंटर के कर्मी ने बताया कि लगभग 10 से 12 लाख किताब रखी थी अचानक आई आंधी में छत का टीन शेड उड़ गया। हालांकि कर्मियों ने किताबों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का प्रयास किया, परंतु तब-तब काफी संख्या में किताब भींग चुकी थी। इससे कितने का नुकसान हुआ है उसका आकलन किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।