Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीSevere Rainfall in Itki Causes Extensive Damage to Crops and Homes

इटकी में बारिश से फसल बर्बाद, दर्जनों घर ध्वस्त

इटकी में बुधवार को बारिश ने किसानों के खेतों और कई मकानों को भारी नुकसान पहुँचाया। अदरख, आलू, और अन्य सब्जियाँ सड़ गईं, जबकि दर्जनों मकान गिर गए। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 18 Sep 2024 03:23 PM
share Share

इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड में बुधवार को बादल छंटने के बाद बारिश का कहर सामने आया है। किसानों के खेतों में बड़े पैमाने पर लगी अदरख, आलू, फ्रेंचबीन, फूलगोभी, टमाटर और बैगन सहित अन्य सब्जियों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। खेतों में पानी जमा होने से आलू और अदरख की फसल सड़ गई। वही जलका फूटने से हरी सब्जियों के पौधे पीले होकर मुर्झाने लगे हैं। क्षेत्र के उन्नत किसान नंदलाल महतो ने बताया कि बारिश से फसल पूर्णत: चौपट हो गए।

इटकी में बारिश से दर्जनों मकान ध्वस्त

प्रखंड में बारिश से दर्जनों मकान ध्वस्त हो गए। भंडरा गांव निवासी हुसैन गोप, सकीला खातून, विन्नी उराइन, शैला खातून, सुकरमनी उरांव, बिरसा उरांव, बासू उरांव का घर गिर गया। वहीं कुल्ली गांव की रुक्मिणी उराइन, सउंदी उराइन, बोतो उरांव, सोमा उरांव का घर गिर गया। टुरुगुरू गांव के सहमत अंसारी, वसरूद्दीन अंसारी, चचगुरा निवासी देना उरांव, दिनेश गोप, इटकी के रहमत नगर में मो शकील, चिनारो, लावागाई और खंभा सहित अन्य गांवों में मकान गिरने की सूचना है। जिला परिषद सदस्य रीना देवी और मुखिया आरती कुमारी पीड़ित परिवारों को प्रशासन से जल्द क्षतिपूर्ति का मुआवजा देने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख