दो बाईक में सीधी टक्कर,चार लोग घायल
दो बाईक में सीधी टक्कर,चार लोग घायलइस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विपरित दिशा से आ रहे दो तेज रफतार बाईक जेएच 01 ईजी 3368 व जेएच 01एफवी 6830 में
रातू, प्रतिनिधि। रातू थाना क्षेत्र के मखमंद्रो में बुधवार शाम करीब चार बजे दो बाइकों की सीधी टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रातू पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, विपरीत दिशा से आ रही दो तेज रफ्तार बाइक (नंबर जेएच 01 ईजी 3368 और जेएच 01 एफवी 6830) के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक चालक और उनके पीछे बैठे युवक सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में शिवम कुमार (ब्रजपुर निवासी) को सिर में, कुणाल सिंह को जांघ व पैर में, मो. सद्दाम (अलकमर कॉलोनी निवासी) को सिर में और मो. शाहरुख को हाथ में चोट लगी है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।