गोस्सनर कॉलेज में अनुसंधान पद्धति पर संगोष्ठी
गोसलनर कॉलेज के आईक्यूएससी द्वारा अनुसंधान पद्धति पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ शशि कपूर प्रसाद ने अनुसंधान की मूल अवधारणाओं और प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। कॉलेज की प्राचार्या प्रो ईलानी...

रांची, विशेष संवाददाता। गोस्सनर कॉलेज के आईक्यूएससी की ओर से शनिवार को अनुसंधान पद्धति, विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता रांची विवि के मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ शशि कपूर प्रसाद थे। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कॉलेज की प्राचार्या प्रो ईलानी पुर्ति ने अनुसंधान पद्धति, के महत्व पर विस्तार से बात की। वहीं, डॉ शशि कपूर डॉ प्रसाद ने अपने वक्तव्य में अनुसंधान की मूल अवधारणाओं, विधियों और चरणों को स्पष्ट करते हुए बताया कि किसी भी शैक्षणिक क्षेत्र में सशक्त और प्रामाणिक शोध कार्य के लिए अनुसंधान पद्धति की गहन समझ आवश्यक है। उन्होंने शोध विषय के चयन से लेकर हाइपोथेसिस निर्माण, डाटा संग्रहण विधियां, सांख्यिकीय विश्लेषण व निष्कर्ष निकालने तक की प्रक्रिया को व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से समझाया।
उन्होंने नैतिक शोध की आवश्यकता और महत्व पर भी बल दिया। इस दौरान कई शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा किए। विद्यार्थियों ने अनुसंधान पद्धति पर कई प्रश्न भी पूछे, जिनके उत्तर डॉ शशि कपूर प्रसाद ने दिए। बर्सर प्रो प्रवीण सुरीन, तीनों संकाय के फैकल्टी इंचार्ज सहित प्राध्यापक और विद्यार्थी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।