Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीSecurity Threat at Jharkhand Staff Selection Commission Office Urgent Request for Security Forces

जेएसएससी कार्यालय की सुरक्षा को खतरा, एसडीओ से पुलिस बल तैनाती का अनुरोध

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया है। सचिव सुधीर कुमार गुप्ता ने एसडीओ, सदर, रांची को पत्र लिखकर सुरक्षा बल की नियुक्ति का अनुरोध किया है। सोशल मीडिया पर छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 4 Oct 2024 01:46 AM
share Share

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय परिसर की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया है। इसकी चिंता जाहिर करते हुए आयोग के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता ने एसडीओ, सदर, रांची को पत्र लिखकर सुरक्षा बल प्रतिनियुक्त करने का अनुरोध किया है। अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिल रही है पुन: बड़ी संख्या में छात्रों को जेएसएसी कार्यालय पहुंचने का आह्वान किया जा रहा है। छात्रों को उग्र प्रदर्शन के लिए उकसाया जा रहा है। इस प्रकार के आह्वान से आयोग कार्यालय में पदस्थापित कर्मियों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही है। साथ ही विधि व्यवस्था भंग होने, कार्यालय में रक्षित महत्वपूर्ण गोपनीय सामग्रियों तथा आयोग कार्यालय में पदस्थापित कर्मियों को भीड़ के द्वारा नुकसान पहुंचाए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने इसके लिए आयोग कार्यालय की सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए आयोग कार्यालय में 2:8 का सुरक्षा बल प्रतिनियुक्त करने का अनुरोध किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें