रांची में स्कूल गेम्स का रोमांच 5 जनवरी से
रांची में नए साल की शुरुआत में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 5 से 27 जनवरी तक चार राष्ट्रीय स्कूली खेलों का आयोजन किया जाएगा। इसमें अंडर-14 और अंडर-19 एथलेटिक्स, टेनिस, ट्रैक साइकिलिंग और हॉकी...
रांची, वरीय संवाददाता। रांची में नए साल की शुरुआत में स्कूल गेम्स का रोमांच दिखेगा। 5 से 27 जनवरी तक स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की ओर से चार राष्ट्रीय स्कूली खेलों का आयोजन मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, होटवार और हॉकी स्टेडियम, मोरहाबादी में होगा। राज्य को एसजीएफआई की ओर से जिन प्रतियोगिताओं की मेजबानी मिली है, उनमें अंडर-19 और अंडर-14 बालक-बालिका एथलेटिक्स, अंडर-19 बालक-बालिका टेनिस, अंडर-14, 17, 19 बालक-बालिका ट्रैक साइकिलिंग और अंडर-19 बालक-बालिका हॉकी प्रतियोगिता शामिल है।
अंडर-19 एथलेटिक्स 5 से 8 और अंडर-14 एथलेटिक्स प्रतियोगिता 11 से 14 जनवरी तक होगी। टेनिस प्रतियोगिता 17 से 19 जनवरी, ट्रैक साइकिलिंग 17 से 20 और हॉकी प्रतियोगिता 23 से 27 जनवरी तक होगी। इन प्रतियोगिताओं में देश के विभिन्न राज्यों एवं संघों की 45 टीमें भाग लेंगी। एसजीएफआई राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता की मेजबानी को लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।
चुनाव के कारण स्थगित हुई थी प्रतियोगिताएं
पूर्व में एसजीएफआई की ये प्रतियोगिताएं नवंबर-दिसंबर 2024 में होनी थी। झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रतियोगिताओं को स्थगित करते हुए तिथि को आगे बढ़ाया गया। चुनाव संपन्न होते ही एसजीएफआई ने नई तिथियों के साथ झारखंड को खेल आयोजन की मेजबानी सौंप दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।