Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsSarna United Wins Neelam Anand Memorial Football Tournament in Ormanjhi

दीदी नीलम आनंद स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब रामगढ़ लपंगा की टीम को

ओरमांझी में शिष्य परिवार रांची द्वारा आयोजित दीदी नीलम आनंद स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट में सरना यूनाइटेड ने खिताब जीता। फाइनल मैच में लपंगा ने केपीएल खटंगा को 3-2 से हराया। गोलकीपर राहुल टुडू को मैन ऑफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 10 Jan 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on

ओरमांझी, प्रतिनिधि। शिष्य परिवार रांची द्वारा जयडीहा के गुरगाई में दीदी नीलम आनंद स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता सरना यूनाइटेड लपंगा भुरकुंडा बना। फाइनल मैच में लपंगा और केपीएल खटंगा के बीच खेला गया। इसमें लपंगा की टीम ने खटंगा को ट्राईब्रेकर में 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। लपंगा के गोलकीपर राहुल टुडू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि शिव शिष्य हरीन्द्रानंद फाउंडेशन रांची के अध्यक्ष बरखा सिन्हा और शिव शिष्य हरीन्द्रानंद फाउंडेशन रांची के मुख्य सलाहकार अर्चित आनंद शामिल हुए। विजेता टीम को 51 हजार रुपये नगद और शील्ड तथा उपविजेता टीम को 31 हजार रुपये नगद तथा शील्ड पुरस्कार, तीसरा-चौथा स्थान पर रही टीम को 6100-6100 रुपये दिए गए। मौके पर जयडीहा पंचायत के विनोद बेदिया, संतोष गुप्ता, विनोद कुमार महतो, नीलांबर खरवा, नवीन कुमार, प्रवेश भोगता, शंकर करमाली, रामराज महतो, रामप्रसाद सिंह, दीपक नायक, जीवन मुंडा, मोहित करमाली, नीतीश मुंडा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें