कांके में सरहुल पूर्व संध्या कार्यक्रम 30 को, एक को निकलेगी शोभा यात्रा
कांके में सरहुल पर्व को लेकर सरना समिति की बैठक हुई, जिसमें अध्यक्ष रंजीत टोप्पो ने 30 मार्च को सरना मैदान में कार्यक्रम और 1 अप्रैल को शोभा यात्रा का आयोजन बताया। स्थानीय कलाकार नागपुरी गीत-संगीत...

कांके, प्रतिनिधि। सरहुल पर्व को लेकर कांके सरना समिति अध्यक्ष रंजीत टोप्पो की अध्यक्षता में सरना मैदान में बैठक हुई। अध्यक्ष रंजीत टोप्पो और महासचिव विनोद सांगा ने बताया कि 30 मार्च को सरना मैदान कांके में देर रात सरहुल पूर्व संध्या कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें स्थानीय कलाकार पवन, नितेश कच्छप, मोजिबुल खान, चिंता देवी, अनिता बाड़ा, राजू, पंकज और राज मौर्य नागपुरी गीत संगीत की प्रस्तुति देंगे। एक अप्रैल को अपने-अपने मौजा के पाहनों द्वारा पारंपरिक पूजा-अर्चना के बाद शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा पारंपरिक परिधान और मांदर के साथ कांके सरना मैदान पहुंचेगी। शोभा यात्रा में शामिल लोगों का सरना समिति के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया जाएगा। बैठक में संरक्षक पेपला उरांव, कोषाध्यक्ष देवा उरांव, कैलाश उरांव, भूगोल उरांव, अनुराधा टोप्पो, सूरज टोप्पो, राजू लोहरा, मोहन लिंडा, फुलमनी टोप्पो, सुमित्रा टोप्पो, गौरी मिंज, रजनी टोप्पो, सुमन देवी, पाचो उरांव, रजनी टोप्पो, तारामणी गाड़ी, कृपाल उरांव और विमल उरांव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।