विद्यार्थियों का दल शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बीजूपाड़ा के 25 बच्चे सोमवार को ओडिशा के पुरी के लिए चार दिनी शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना हुए। प्रधानाध्यापक नीरज तिवारी ने सभी बच्चों को यात्रा की शुभकामनाएं दीं। शिक्षक नीलपद...
चान्हो, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बीजूपाड़ा के 25 बच्चे सोमवार को चार दिनी शैक्षणिक भ्रमण पर ओडिशा के पुरी के लिए रवाना हो गए। प्रधानाध्यापक नीरज तिवारी ने सभी विद्यार्थियों को यात्रा की शुभकामना देते हुए उन्हें रवाना किया। वहीं बच्चों के साथ शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे वरिष्ठ शिक्षक नीलपद महतो और रामावती सिंह ने बताया कि सोमवार को सभी लोग हटिया स्टेशन से तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन से पुरी जा रहे हैं। चार दिनों की यात्रा के दौरान बच्चों को भगवान जगन्नाथ टेंपल, समुंद्र किनारा, नंदन कानन जू,कोनार्क मंदिर, उदय गिरी, धौलागिरी सहित आसपास के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।