कस्तूरबा की छात्रा सपना कुमारी का जीएससीए 15 स्टेट कैंप में चयन
बुंडू की कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा सपना कुमारी का चयन झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन अंडर-15 कैंप में हुआ है। यह कैंप 25 अक्तूबर को लोहरदगा में होगा। सपना पहले भी बीसीसीआई अंडर-15 की...
बुंडू, संवाददाता। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बुंडू की कक्षा नौ की छात्रा सपना कुमारी का चयन झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन अंडर-15 स्टेट कैंप में हुआ है जो 25 अक्तूबर को लोहरदगा होगा। इस स्टेट कैंप का आयोजन बीसीसीआई अंडर-15 की झारखंड स्टेट टीम चयन के लिए हुआ है। सपना कुमारी इसके पूर्व भी बीसीसीआई अंडर 15 के झारखंड के खूंटी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टीम में खेल चुकी है जिसका आयोजन पूर्व में बोकारो में हुआ था। सपना के पिता जीतमोहन उरांव और माता बेबी देवी गांव बड़कोलमा, एदेलहातू बुंडू के निवासी हैं पिता गूंगे हैं और गांव में मजदूरी करते हैं। सोनेट क्रिकेट क्लब बुंडू से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही सपना कुमारी को सोनेट क्रिकेट क्लब के डायरेक्टर जीतू कुमार और क्रिकेट क्लब के एसपी गौतम, चंचल भट्टाचार्य, सुब्रतो घोष, सुनीता लोधा, बीईईओ बुंडू जयमंगल लोहार, विद्यालय की वार्डेन भूमिका कुमारी, शारीरिक शिक्षिका सुनीता महतो ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।