सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ने पूर्व छात्र को किया सम्मानित
रांची के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के पूर्व छात्र सचिन कुमार को भारतीय अभियंता सेवा परीक्षा में 53वां स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। उन्होंने 2015 में 10वीं में 10 सीजीपीए और 2017 में 12वीं...
रांची। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के पूर्व छात्र सचिन कुमार के लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय अभियंता सेवा परीक्षा में 53वां स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। मंगलवार को स्कूल में समारोह आयोजित कर सचिन को सम्मानित किया गया। सचिन ने वर्ष 2015 में 10वीं में 10 सीजीपीए प्राप्त किया था। 12वीं बोर्ड परीक्षा 2017 में उन्होंने साइंस स्ट्रीम में 94 प्रतिशत अंक के साथ सफलता प्राप्त की थी। उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई एनआईटी जमशेदपुर से पूरी की। प्राचार्य ललन कुमार और उप प्राचार्य मीना कुमारी ने सचिन को सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।