कांके में बंद घर से नगदी समेत तीन लाख के जेवरात चोरी
कांके थाना क्षेत्र के होचर निवासी दिनेश कुमार ठाकुर के बंद घर से चोरों ने 5 मार्च की रात 70,000 रुपये नगद और लगभग 3 लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए। दिनेश अपनी बीमार मां का इलाज कराने बुढ़मू गए थे। पुलिस...

रातू/कांके, प्रतिनिधि। कांके थाना क्षेत्र के होचर निवासी दिनेश कुमार ठाकुर के बंद घर से चोरों ने पांच मार्च की रात 70 हजार रुपये नगद सहित लगभग तीन लाख रुपये के जेवरात और कीमती बर्तन चुरा लिए। इस संबंध में दिनेश ने गुरुवार को कांके थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। घटना के बारे में पीड़ित ने बताया कि बुधवार की शाम सात बजे तक मैं होचर स्थित अपने घर में था। उसके बाद मैं अपनी बीमार मां को देखने बुढ़मू चला गया। बुढ़मू में परिजनों का पिछले कुछ दिनों से इलाज चल रहा है। इसलिए मैं प्रतिदिन वहां से आना जाना करता हूं। गुरुवार की दोपहर 12 बजे जब मैं बुढ़मू से होचर स्थित घर पहुंचना तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है अलमीरा में रखा 70 हजार रुपये, दो सोना का फूल, झुमका, सोना की तीन बेसर, सोना का मांगटीका, तीन जोड़ी चांदी का पायल, पांच चांदी की चेन, छह जोड़ी चांदी की बिछिया, कांसा और पीतल के बर्तन जिसकी अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख रुपये होगी। इस संबंध में थानेदार सुशील कुमार ने पूछने पर बताया कि होचर गांव में चोरी घटना की सूचना मिली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।