ओरमांझी में बंद घर का ताला तोड़कर नगदी समेत पांच लाख के जेवर चोरी
ओरमांझी गांव में चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर पांच लाख रुपये के जेवरात और 45 हजार रुपये नगद चुरा लिए। पीड़िता गीता देवी अपने समधी की मौत पर छत्तीसगढ़ गई थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी...
ओरमांझी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ओरमांझी गांव में बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने पांच लाख रुपये के जेवरात सहित 45 हजार रुपये नगद चुराकर फरार हो गए। नगद रुपये में 40 हजार रुपये महिला समिति के थे। बताया जाता है कि पीड़िता गीता देवी अपने समधी की मौत होने पर तीन जनवरी को परिवार के साथ छत्तीसगढ़ गई थी। इस संबंध में पीड़िता ने ओरमांझी थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पांच जनवरी को अन्य परिजनों ने बताया कि आपके घर का ताला टूटा है। व्हाट्सएप से वीडियो कॉल कराकर गीता देवी के घर की स्थिति दिखाई गई। घर में चोरी होने की जानकारी मिलने पर छह जनवरी को गीता देवी परिजनों के साथ घर लौटी तो देखा कि अलमीरा टूटा है और उसमें रखे जेवर और रुपये गायब हैं।
ये सामान हुए चोरी
घर के पांच और महिला समिति का 40 हजार रुपये नगद, दो सोना की अंगूठी, एक चेन, एक मंगलसूत्र, तीन कान की बाली, एक मांगटीका, एक सोना का नारियल, छह जोड़ी पायल, तीन चांदी का मंगलसूत्र, चार चूड़ी और चांदी के बर्तन शामिल हैं।
अनिल कुमार तिवारी, ओरमांझी, थाना प्रभारी
बंद घर में चोरी हुई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही चोरी की घटना में शामिल लोग गिरफ्तार किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।