खाने का पैसा मांगने पर पीटा, 10 हजार मांगी रंगदारी
रांची में हटिया स्वर्णरेखा पुल के पास जायका स्वदेशी प्रतिष्ठान के दुकानदार को पैसे मांगने पर बदमाशों ने पीटा। आरोपियों ने 5000 रुपए छीन लिए और 10000 रुपए की रंगदारी मांगी। दुकानदार ने पुलिस में शिकायत...

रांची, वरीय संवाददाता। हटिया स्वर्णरेखा पुल के पास जायका स्वदेशी प्रतिष्ठान में खाने के बाद पैसा मांगने पर बदमाशों ने दुकानदार को पीटा। इस बीच उससे पांच हजार रुपए छीन लिए और 10 हजार की रंगदारी भी मांगी। मामले में प्रतिष्ठान के मालिक ओमप्रकाश ने जगन्नाथपुर थाने में रोहित चौधरी, मनीष चौधरी और राजेश चौधरी पर शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि आरोपियों से खाना के पैसे मांगे तो सभी गाली देने लगे। विरोध करने पर हत्या की धमकी दी। इस बीच गल्ले से पांच हजार छीन लिए। हर महीने रंगदारी देने की मांग की। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।