Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRobber caught in the process of removing one thousand from ATM

एटीएम से एक हजार निकलवाने के चक्कर में पकड़ा गया लुटेरा

दो लुटेरों की तलाश में पुलिस कर रही है छापेमारी, थाना में पदस्थापित एएसआई नहीं करना चाहता था प्राथमिकी दर्ज, स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों ने लगाई फटकार तब हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 26 Sep 2020 03:13 AM
share Share
Follow Us on

धुर्वा पुलिस ने महिला आरक्षी निर्मला देवी के साथ लूटपाट करने के आरोप में गुरुवार की रात आरोपी मोहम्मद मुमताज को गिरफ्तार कर लिया है। मुमताज के पास से पुलिस ने लूटा हुआ मोबाइल और एटीएम कार्ड बरामद किया है।

पुलिस का कहना है कि सुबह में लूट की घटना होने के बाद रात 8 बजे आरक्षी के मोबाइल पर पुलिस के द्वारा फोन किया गया। फोन आरोपी मुमताज ने उठाया और कहा कि एटीएम उसके पास है, उसे एक हजार रुपए की जरूरत है। आरोपी को लगा कि आरक्षी के घर वालों ने उसे फोन किया है। इस वजह से उसने बोला कि हिनू चौक के समीप आकर एटीएम से एक हजार निकाल कर दें और मोबाइल और एटीएम लेकर वापस चले जाएं। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिनू चौक बुलाया और मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों ने पेचकस से किया था वार, दो की तलाश में छापेमारी :

धुर्वा पुलिस का कहना है कि आरोपी के पास से पुलिस ने एक पेचकस बरामद किया है। पूछताछ के क्रम में आरोपी ने बताया कि उसी पेचकस से महिला आरक्षी निर्मला देवी पर वार किया गया था। पुलिस को एक और आरोपी का नाम मिल गया है। उसका नाम दानिश है। एक अन्य आरोपी का नाम अभी पता नहीं चल सका है। फरार दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

डोरंडा के पुराने थानेदार की मदद से पकड़ा गया आरोपी :

धुर्वा पुलिस को आरोपी मुमताज के लोकेशन के बारे में जानकारी मिली कि वह डोरंडा इलाके में घूम रहा है। डोरंडा थाना के पुराने थानेदार आबिद खान से संपर्क किया गया और उनकी मदद से मुमताज पकड़ में आ गया। वहीं, धुर्वा थाना में पदस्थापित एएसआई अजय कुमार सिंह इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करना नहीं चाहते थे। स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर और पुलिसकर्मी थाना पहुंचे थे तो अजय कुमार सिंह थाना में आए हुए पुलिसकर्मियों को समझा रहे थे कि इस मामले में उन्हें भी गवाही देनी पड़ेगी। बिना मामला दर्ज किए भी वह आरोपियों को पकड़ लेंगे। स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों ने एसआई को फटकार लगाई, तब जाकर वह शांत हुआ।

गर्लफ्रेंड ने धोखा दिया तो बन गया अपराधी :

धुर्वा पुलिस ने बताया कि मुमताज के शरीर पर ब्लड के कई गहरे निशान हैं। मुमताज से पूछताछ करने पर पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे धोखा दिया था। इस वजह से वह अपराधी बन गया और लोगों के साथ लूटपाट करने लगा। इससे पहले भी मुमताज ने लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। सड़क लूट कांड के कई मामलों का खुलासा होने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें