Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRobbed while stealing batteries from auto went to jail

ऑटो से बैट्री चोरी करते धराया, गया जेल

अरगोड़ा पुलिस ने बैट्री चोरी करते गिरफ्तार दो आरोपियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जेल जाने वालों में हज हाउस के समीप रहने वाले मो आफताब आलम और हिंदपीढ़ी निवासी आफताब उर्फ कल्लू...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 15 June 2020 08:47 AM
share Share
Follow Us on

अरगोड़ा पुलिस ने बैट्री चोरी करते गिरफ्तार दो आरोपियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जेल जाने वालों में हज हाउस के समीप रहने वाले मो आफताब आलम और हिंदपीढ़ी निवासी आफताब उर्फ कल्लू शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है। मामले में हरमू विद्यानगर निवासी सब्जी विक्रेता अरुण कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। अरुण ने बताया कि वह रविवार की शाम हरमू बाजार में ऑटो को खड़ाकर सब्जी बेच रहा था। इस दौरान दोनों आरोपी उनके ऑटो के पास पहुंचे। ऑटो से बैट्री निकालने लगे। इसी क्रम में अरुण व कुछ अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें