पेट्रोलपंप कर्मी से छिनतई ,पुलिस के हाथ अब तक खाली
रातू में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। हाल ही में रिलायंस पेट्रोलपंप के कर्मी से 13.66 लाख रुपये की छिनतई हुई। 36 घंटे बाद भी पुलिस अपराधियों को पकड़ने में असफल रही है। क्षेत्र में कई लूट की घटनाएं हो...
रातू, प्रतिनिधि। क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। चोरी और छिनतई की कई घटनाएं हो चुकी हैं, परंतु पुलिस किसी भी अपराधी को पकड़ नहीं पाई है। गुरुवार को बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे रिलायंस पेट्रोलपंप कर्मी से दो बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े 13.66 लाख की छिनतई कर आराम से निकल गए। छिनतई की घटना के 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। रातू पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। क्षेत्र में पुलिस का गश्ती वाहन, पीसीआर, टाइगर सहित चौक-चौराहों पर पुलिस तैनात रहती है। लेकिन अपराधी बेखौफ होकर लूटपाट कर निकल जाते हैं। इससे क्षेत्र के नागरिकों में भय व्याप्त है। अब बैंक में लोग पैसा जमा करने और निकालने में भी डर महसूस कर रहे हैं। क्षेत्र में बैंक से पैसा निकाल कर जाते समय लूट की कई घटनाएं हो चुकी हैं, परंतु पुलिस एक भी अपराधी नहीं पकड़ सकी है। वहीं रुपये छिनतई के अतिरिक्त अपराधी सोना की चेन छिनतई, बंद घर में चोरी कर पुलिस की नाक में दम कर रखा है।
केस नंबर 1 -
सात फरवरी को फन कैसल पार्क के पास काठीट़ांड़ बैंक ऑफ इंडिया से पैसा निकालकर बाइक से जा रहे सुपरवाइजर क्वार्टर निवासी नरेश प्रसाद सिन्हा से बाइक सवार दो अपराधी एक लाख रुपये छीनकर फरार हो गए थे।
केस नंबर 2- 15 फरवरी को रातू चट्टी बैंक से 49 हजार रुपये निकाल कर घर जा रही रुपन देवी से काटू लहना रोड में बाजार के पास बाइक सवार दो अपराधी रुपये से भरा थैला झपटकर फरार हो गए थे।
केस नंबर 3-
28 फरवरी को फुटकलटोली के पास जामुनटोली की पारा शिक्षिका से एक लाख रुपये झपटकर बाइक सवार उचक्के फरार हो गए थे।
केस नंबर 4 -
16 अप्रैल को गुरुचरण मोटर गैराज काठीट़ांड़ के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने तिगरा निवासी सुनीता देवी के हाथ से थैला में रखे 62,500 रुपये छीनकर फरार हो गए।
केस नंबर 5 -
पांच अक्तूबर को बैंक ऑफ इंडिया रातू में कार्यरत महिला बैंककर्मी स्नेहा कुमारी के गले से बाइक सवार दो अपराधियों ने बैंक पहुंचने से ठीक पहले सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।
केस नंबर 6
अबुआ आवास का पैसा निकालकर घर जा रही बाजपुर के गरीब ब्राह्मण दंपति से सिमलिया रोड में बाइक सवार अपराधियों ने 20 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।