रिम्स रजिस्ट्रेशन में कल हो सकती है परेशानी, पोर्टल में हो रहा बदलाव
रांची के रिम्स में शुक्रवार को मरीजों को रजिस्ट्रेशन और बिलिंग में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। प्रबंधन ई-हॉस्पिटल पोर्टल को नेक्स्टजेन में स्थानांतरित कर रहा है। डॉक्टर्स के अनुसार,...
रांची, संवाददाता। रिम्स में शुक्रवार को मरीजों को रजिस्ट्रेशन, बिलिंग सहित ई-ऑफिस से संबंधित चीजों में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। रिम्स प्रबंधन अपने ई-हॉस्पिटल पोर्टल को नेक्स्टजेन में स्थानांतरित कर रहा है। इस विषय को लेकर रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ ने कहा कि सॉफ्टवेयर में अपग्रेडेशन की प्रक्रिया चल रही है। दोपहर 2 से 7 बजे शाम तक अपग्रेडेशन की प्रक्रिया चलेगी। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिलिंग, ओपीडी आईपीडी के लिए व्यवस्था देखने वाली एजेंसी के माध्यम से संचालित किया जाएगा। वहीं, आईटी एक्सपर्ट ने कहा कि जिस ई-हॉस्पिटल सॉफ्टवेयर के तहत पर्चियां कटती थी, उसी तरह से एक दूसरा सॉफ्टवेयर डेवलप किया गया है। हालांकि, इस सॉफ्टवेयर के तहत जो पर्चियां कटेंगी, उसे बाद में अपग्रेडेट ई-हॉस्पिटल पोर्टल में अपग्रेड कर दिया जाएगा। क्योंकि, इस वैकल्पिक सॉफ्टवेयर से आईपी एड्रेस जेनरेट नहीं होगा। बता दें कि रिम्स में हर दिन ओपीडी में औसतन 1600 के करीब मरीज ओपीडी परामर्श के लिए पहुंचते हैं। वहीं, 1600 से अधिक मरीज भर्ती होकर इलाज कराते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।