Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीRIMS Director Orders New Cleaning Agency Due to Complaints

साफ-सफाई के लिए नई एजेंसी का होगा चयन

रांची में रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार ने परिसर की साफ-सफाई के लिए नई एजेंसी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान एजेंसी की कार्यप्रणाली असंतोषजनक पाई गई है, जिसके कारण नई निविदा जारी की जाएगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 18 Sep 2024 12:50 PM
share Share

रांची, संवाददाता। रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने रिम्स परिसर में साफ-सफाई के लिए निविदा के माध्यम से जल्द नई एजेंसी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। वर्त्तमान में परिसर की सफाई का काम देख रही एजेंसी से संबंधित कई अनियमितता की शिकायतें प्रबंधन को प्राप्त हुईं हैं। साथ ही कई विभागों ने अपनी समीक्षा में एजेंसी के कार्यों को असंतोषजनक बताया है, जिसके पश्चात नई एजेंसी के चयन की प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि रिम्स में कई तरह के मानवबल का काम एजेंसी के माध्यम से लिया जा रहा है। सफाई, वार्ड ब्वॉय गर्ल, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य कर्मियों की बहाली भी आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से ही की गई है। लगातार कर्मी पैसे नहीं मिलने की शिकायत प्रबंधन से करते हैं। रिम्स और आउटसोर्स कर्मियों के बीच कंपनी के कर्मी फंसे रहते हैं। बता दें कि कई अन्य तरह के कामों के लिए भी जल्द ही एजेंसी के चयन के लिए निविदा प्रकाशित की जाएगी। बता दें कि कैंटिन के लिए भी नए सिरे से निविदा आमंत्रित की जा चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें