अनगड़ा में जलमीनार और चापानल की मरम्मत के बाद लोगों को मिलने लगा पानी
अनगड़ा प्रखंड में पेयजल और स्वच्छता विभाग ने खराब चापानल और जलमीनारों की मरम्मत शुरू की है। पिछले नौ दिनों में 90 चापानल और एक दर्जन जलमीनारों की मरम्मत की गई है, जिससे लगभग 10,000 लोगों को पेयजल संकट...

अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड में पेयजल और स्वच्छता विभाग द्वारा खराब चापानल और जलमीनार की मरम्मत शुरू कर दी गई है। अनगड़ा के गेतलसूद, सुरसू, जोन्हा, अनगड़ा, बोंगाईबेड़ा, हरातू, हेसातू, नवागढ़, चिलदाग, लुपुंग, साल्हन और सिरका पंचायत में पिछले नौ दिनों में कुल 90 चापानल और एक दर्जन जलमीनार की मरम्मत कराई गई है। ग्रामीणों को इन चापानलों और जलमीनार से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रखंड की सुरसू पंचायत के सिंगारी, सुरसू और रूपड़ू में खराब पड़ी सभी जलमीनार की मरम्मत की गई है। महेशपुर में नल से जल योजना से छूटे लाभुकों को सप्लाई पानी का कनेक्शन देकर जलापूर्ति की जा रही है।
पेयजल की समस्या से जूझ रहे लगभग 1500 परिवार को चापानल और 1000 परिवार को जलमीनार से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। कुल 10,000 आबादी को पेयजल संकट से निजात मिली है। हालांकि अभी भी प्रतिदिन सात से आठ चापानल की मरम्मत जारी है। ज्ञात हो कि विगत मंगलवार को पेयजल समस्या को लेकर हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से खबर छापी थी। विभाग पता कर चापानलों की करा रहा है मरम्मत : जेई पेयजल विभाग के कनीय अभियंता प्रभात कुमार बताया कि प्रखंड में युद्ध स्तर पर चापानल और जलमीनार की मरम्मत की जा रही है। सूचना मिलते ही चापानल और जलमीनार की मरम्मत की जा रही है। उन्होंने बताया कि विभाग अपने स्तर से पता करके सभी खराब पड़े चापानलों की मरम्मत करा रहा है। ग्रामीण भी अपने स्तर से हम लोगों को जानकारी दें तत्काल चापानल और जलमीनार की मरम्मती की जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही खराब पड़े सभी चापानल और जलमीनार को ठीक कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।