Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRemove electricity fault in the day or at night immediately Energy Secretary

बिजली फॉल्ट दिन में हो या रात में तुरंत दूर करें : ऊर्जा सचिव

वर्चुअल बैठक सुचारू व्यवस्था कायम नहीं रख पाने की स्थिति में पद से हटने

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 20 May 2021 07:21 PM
share Share
Follow Us on

रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो

मानसून और कोरोना संक्रमण के दौरान बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ऊर्जा सचिव अविनाश कुमार ने रांची सहित सभी एरिया बोर्ड के महाप्रबंधकों और अधीक्षण अभियंताओं के साथ वर्चुअल बैठक की। जानकारी के अनुसार उन्होंने रात में बिजली कटने पर रात में अटेंड करने का निर्देश दिया। इसके लिए स्पेशल टीम और अन्य जरूरी संसाधन तैयार रखने को कहा गया है।

जानकारी के अनुसार ऊर्जा सचिव सह ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी और जेबीवीएनएल के एमडी अविनाश कुमार ने पिछले दिनों रांची के पुंदाग में काफी देर बिजली गुल रहने के मामले का कड़ा संज्ञान लिया और नाराजगी जाहिर करते हुए फॉल्ट होने पर वैकल्पिक व्यवस्था करके बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की हिदायत दी। उन्होंने अधिकारियों को कड़े लहजे में सुचारू व्यवस्था कायम नहीं रख पाने की स्थिति में पद से हटने के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दी।

उन्होंने उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल का भुगतान करने के लिए जागरूक करने के लिए पहल करने का निर्देश दिया ताकि राजस्व वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि राजस्व के बिना व्यवस्था को अधिक दिनों तक चला पाना मुश्किल है। इस कारण उपभोक्ताओं को बिजली बिल समय पर भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित करने पर ऊर्जा सचिव ने जोर दिया।

जनप्रतिनधियों के साथ बैठक कर रिपोर्ट सौंपे

ऊर्जा सचिव ने रांची सहित सभी एरिया बोर्ड के महाप्रबंधकों को निर्देश दिया कि वह बिजली आपूर्ति में सुधार एवं समस्याओं के समाधान को लेकर सांसद और विधायकों के साथ बैठक करके समग्र रिपोर्ट एक हफ्ते में सौंपे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद शून्यता नहीं आनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें