टॉप न्यूज चैनल के पत्रकार को राहत, याचिका स्वीकृत टॉप न्यूज चैनल के पत्रकार को राहत, याचिका स्वीकृत
अपर न्यायायुक्त एसके शशि की अदालत ने रंगदारी मांगने, आपराधिक षड्यंत्र करने और अपमानित करने के मामले में आरोपी बुंडू निवासी आशीष प्रमाणिक की अग्रिम जमानत याचिका स्वीकार कर ली...
अपर न्यायायुक्त एसके शशि की अदालत ने रंगदारी मांगने, आपराधिक षड्यंत्र करने और अपमानित करने के मामले में आरोपी बुंडू निवासी आशीष प्रमाणिक की अग्रिम जमानत याचिका स्वीकार कर ली है। तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा ने उक्त आरोप में बुंडू थाना में 23 मई 2020 को कांड संख्या 30/2020 के तहत प्राथमिकी दर्ज करवायी थी। आरोप लगाया है कि टॉप न्यूज चैनल के तहत मेरे द्वारा किए गए कार्यों के विपरीत न्यूज चलाता है। एक पत्रकार होकर भ्रामक तथ्यों के प्रति दुष्प्रचार करने एवं पत्रकारिता के मानदंडों के विपरीत मेरे प्रति आचरण है। प्राथमिकी होने के बाद पत्रकार आशीष प्रमाणिक की ओर से राहत के लिए अग्रिम जमानत याचिका पिछले दिनों दाखिल की गयी थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।