Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीRaxaul-Hyderabad special train will start from 22 will go to Raxaul via Darbhanga

रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन 22 से होगी शुरू, दरभंगा होकर रक्सौल जाएगी

त्यौहारी सीजन में रांची से होकर दो ट्रेन का होगा परिचालन, रांची और इसके आसपास में रहने वाले लोग 21 और 22 अक्तूबर से शुरू हो रही स्पेशल ट्रेन से पूजा में गंतव्य तक जा सकते...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 17 Oct 2020 03:12 AM
share Share

रेल मंत्रालय ने त्यौहारी सीजन में रांची से होकर दो यात्री ट्रेन के परिचालन की व्यवस्था की है। रांची रेल मंडल की ओर से जानकारी दी गई है कि दुर्गापूजा और अन्य त्यौहार को लेकर सम्बलपुर-मडुवाडीह एवं हैदराबाद-रक्सौल के बीच यात्री ट्रेन का परिचालन 21 और 22 अक्तूबर से आरंभ होगा। रांची से पटना के बीच भी स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा, लेकिन मंडल को अभी इस संबंध में मंत्रालय से अधिकृत रिपोर्ट नहीं मिली है।

बताया गया कि सम्बलपुर स्पेशल (ट्रेन संख्या 08311/ 08312) 21 अक्तूबर से सप्ताह के प्रत्येक बुधवार और रविवार को सम्बलपुर से चलेगी। यह ट्रेन 29 अक्तूबर तक 12 खेप लगाएगी। ट्रेन शाम 7:30 बजे हटिया स्टेशन पहुंचेगी। यहां से रांची, मूरी, रामगढ़ होते हुए वाराणसी के मडुआडीह स्टेशन तक जाएगी।

इसी तरह हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन (07005/ 07006) का परिचालन 22 अक्तूबर से होगा। यह ट्रेन 22 से 26 नवंबर तक हैदराबाद से प्रत्येक गुरुवार को खुलेगी और छह फेरा लगाएगी। रांची में ट्रेन रात में 10.45 बजे पहुंचेगी। यहां से ट्रेन मूरी, बोकारो, धनबाद, दरभंगा होते हुए रक्सौल तक जाएगी। रक्सौल से 25 अक्तूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को खुलने वाली ट्रेन छह फेरा लगाएगी। यह रक्सौल से चलकर रात 10.55 बजे रांची पहुंचेगी। यहां से राउरकेला होते हुए हैदराबाद तक जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें