कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन ने जलवाया अलाव
रातू अंचल में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। रातू सीओ रवि कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए काठीटांड़ चौक, ब्लौक चौक, रातू चट्टी और तिलता ओवरब्रिज के पास...
रातू प्रतिनिधि। कड़ाके की ठंड को देखते हुए रातू अंचल की ओर से कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। रातू सीओ रवि कुमार ने बताया कि ठंड को देखते हुए काठीट़ांड़ चौक, ब्लौक चौक, रातू चट्टी, तिलता ओवरब्रिज के पास अलाव की व्यवस्था की गई है। जिससे लोगों को ठंड से बचाव हो सके। काठीटांड़ चौक पर लंबी दूरी यात्रा करने वाले यात्रियो को ठंड में काफी परेशानी होती है। उनके लिए ठंड से बचने को न कोई यात्री शेड है और न कोई अन्य व्यवस्था। मंगलवार को रातू प्रशासन द्वारा जलवाए गए अलाव से कई लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं एक बस एजेंट मुनीब अंसारी द्वारा प्रतिदिन यात्रियों के लिए अलाव की व्यवस्था की जाती है जिससे यात्री के अतिरिक्त कई ऑटो चालक और दुकानदारों को भी राहत मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।