थोक बाजार में राशन ते दाम घटे, खुदरा में बढ़े
थोक बाजार में राशन सामग्री के दाम घट गए हैं लेकिन खुदरा में नहीं। खुदरा में दाम घटने के बजाय दुकानदारों ने मनमानी तरीके से बढ़ा दिए...
थोक बाजार में राशन के दाम घट गए हैं लेकिन खुदरा में नहीं। खुदरा में दाम घटने के बजाय दुकानदारों ने मनमानी तरीके से बढ़ा दिए हैं। यह दुकानदार कुछ समानों की किल्लत बता रहे हैं। जबकि पंडरा बाजार समिति के अनुसार बाजार में भरपूर मात्रा में राशन है। कहीं पर भी राशन की कोई किल्लत नहीं है। कीमत बढ़ने से लोगों को राशन खरीदने में परेशानियां हो रही है। राजधानी में खाद्य सामग्री की कोई कमी नहीं है। बावजूद राशन के खुदरा विक्रेता चावल, आटा, चीनी आदि सामाग्री की किल्लत बताकर ग्राहकों को महंगे दर पर इसे बेच रहे हैं। रविवार को अलग-अलग क्षेत्र में राशन दुकानों में बिक रहे खाद्यान की कीमत की पड़ताल की। पता चला कि एक ही ब्रांड के सामान इन दुकानों में 20-30 रुपये प्रतिकिलो के अंतर से बिक रहा था। बता दें कि पंडरा बाजार समिति ने पिछले सप्ताह खाद्य सामग्री की सूची जारी करते हुए कीमत निर्धारित की। ताकि खुदरा व्यापारी निर्धारित कीमत से अधिकतम दस प्रतिशत लाभ जोड़कर इसे बेच सकते हैं। लेकिन इसका कोई पालन नहीं कर रहा है। अपर बाजार क्षेत्रसामान और कीमतबाबा चावल कतरनी- 30अरहर दाल- 95चीनी- 38आटा- 32काला चना- 55सलोनी तेल- 105एचबी रोड क्षेत्रबाबा चावल कतरनी -39अरहर दाल- 120चीनी- 45आटा- 40काला चना- 68सलोनी तेल- 120धुर्वा क्षेत्रबाबा चावल कतरनी - 35अरहर दाल- 90चीनी- 45आटा- 34काला चना- 62सलोनी तेल- 120नोट- यह कीमत प्रतिकिलो के दर से है। अलग-अलग क्षेत्र के जनरल स्टोर के यहां से ली गई है।थोक में राशन सामग्री कीमतबाबा चावल 735, कृष्णा 680, राजा बाबू 725, चीनी 3800, अरहर दाल 8400-9000 प्रति क्विंटल के दर से बिक रहा है। जबकि भटन आटा 295 रुपये प्रति 10 किलो, सामान्य आटा 285 रुपये प्रति 10 किलो के भाव से बिक रहा है। ---------------राशन उपलब्धता- थोक से लेकर खुदरा बाजार के दुकानदारों के यहां भरपूर राशन है। दुकानदारों ने जिन समानों की डिमांड पिछले कुछ दिनों से ज्यादा हो रही थी उसका स्टॉक भी कर रखा है। कालाबाजारी- कुछ दुकानों को छोड़ दी जाए तो रांची में जनरल स्टोर के लगभग सभी दुकानदार राशन की कालाबाजारी कर रहे हैं। समान की डिमांड के हिसाब से यह दुकानदार कीमत तय कर रहे हैं। एक ही समान की कीमत एक ही क्षेत्र की दुकानों पर अलग अलग है। जमाखोरी- अपर बाजार, कोकर, डोरंडा, हरमू, अरगोड़ा चौक आदि क्षेत्र के दुकानदार राशन की जमाखोरी खूब कर रहे हैं। सबसे ज्यादा जमाखोरी अपर बाजार में की जा रही है। यहां चावल, चीनी और आटे की जमाखोरी ज्यादा की जा रही है। किल्लत- शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक राशन की कोई किल्लत नहीं है। आटे की उपलब्धता कम अवश्य है। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि लोगों को दुकान से वापस लौटना पड़ रहा है। अलग-अलग ब्रांड के आटे उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।