रनिया थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
रनिया में शुक्रवार को ईद, सरहुल और रामनवमी के त्योहारों के लिए शांति समिति की बैठक हुई। इसमें तीनों पर्वों को शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में विभिन्न समुदायों के सदस्य...

रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना परिसर में शुक्रवार को ईद, सरहुल और रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत डांग, थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल एवं प्रखंड प्रमुख नेली दहंगा की मौजूदगी में हुई। इसमें तीनों पर्व-त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ अनुशासन में रहकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में रामनवमी पूजा समिति अंबापकना, मरचा, लोहागड़ा रनिया सोदे कोटांगेर के सदस्य एवं सभी समुदाय के सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि, राजनीतिक दलों सदस्य, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी शामिल थे। इसके बाद समिति के सदस्यों के द्वारा रनिया ब्लॉक चौक के दुकानदारों को अपने-अपने स्थान पर स्वच्छता और अतिक्रमण मुक्त रहने की सलाह दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।