Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीRanchi Women s College Launches Cleanliness Campaign Under NSS Program

छात्राओं ने लिया हर हफ्ते दो घंटे श्रमदान का संकल्प

रांची वीमेंस कॉलेज ने एनएसएस इकाई के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की है, जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। सभी स्वयंसेवकों को स्वच्छता शपथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 18 Sep 2024 12:27 PM
share Share

रांची, विशेष संवाददाता। रांची वीमेंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कुमारी उर्वशी व हर्षिता सिन्हा के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत की गई है, जो 2 अक्तूबर तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा और उनमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिन स्वयंसेवकों का अभियान में योगदान रहेगा, उन्हें सहभागिता प्रमाण पत्र मिलेगा। बुधवार को कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुप्रिया ने सभी स्वयंसेवकों को स्वच्छता शपथ दिलवाई। कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ और विकसित देश की कल्पना भी थी। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर कर भारत माता की सेवा करें। छात्राओं ने शपथ ली कि स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगी और इसके लिए समय देंगी। हर वर्ष 100 घंटे, यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करेंगी। साथ ही यह शपथ अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाने का छात्राओं ने संकल्प लिया।

मौके पर स्वच्छता ही सेवा विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। निबंध की शब्द सीमा 1000 शब्द थी। निबंध प्रतियोगिता में स्नेहा कुमारी, रिया सिंह, विशाखा कुमारी, रोशनी परवीन, रश्मि कुमारी, रोशनी लकड़ा, सुमन कुमारी, राजनंदिनी महतो, लक्ष्मी कुमारी, डॉली कुमारी, गैलेक्सी शीतल एक्का, रीता कुमारी, सुष्मिता महतो, अमीषा कुमारी, कौशिकी कुमारी, हर्षा कुमारी, सान्वि चौहान, खुशी सिंह, वर्तिका कुमारी, शिवरानी कुमारी ने भाग लिया। जबकि अभियान में 100 एनएसएस स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। गुरुवार को स्वच्छाता जागरुकता रैली निकाली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें