पीजीडीजीसी विभाग का मनोविज्ञान विभाग में स्थानांतरण
रांची विश्वविद्यालय के पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसिलिंग और एमएन इन काउंसिलिंग विभाग का स्थानांतरण मनोविज्ञान विभाग में कर दिया गया है। कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने इसका उद्घाटन किया और...
रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसिलिंग (पीजीडीजीसी) और एमएन इन काउंसिलिंग विभाग का स्थानांतरण मनोविज्ञान विभाग में कर दिया गया है, पहले यह विश्वविद्यालय के बेसिक साइंस बिल्डिंग में स्थित था। शनिवार को कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने इसका उद्घाटन किया। कुलपति ने काउंसिलिंग की आवश्यकता और इसकी उपयोगिता पर बात की। साथ ही, नैक से संबंधित आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। मौके पर मनोविज्ञान के विभाग अध्यक्ष व पीजीडीसी के निदेशक डॉ परवेज हसन, सह समन्वयक डॉ राजेश कुमार, आइक्यूएसी के समन्वय डॉ बीके सिन्हा सहित विभाग के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।