आरयू: सुलभ ऑडिट की तैयारी पर विभागों को दिए गए निर्देश
रांची विश्वविद्यालय में पहली बार दिव्यांगजनों के लिए सुलभ ऑडिट होगा। यूजीसी की तीन सदस्यीय टीम 10 जनवरी को विश्वविद्यालय का दौरा करेगी। कुलपति ने सभी विभागों को दिशा-निर्देश दिए हैं। ऑडिट में...
रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय में पहली बार दिव्यांगजनों के अनुकूल वातावरण के आकलन के लिए सुलभ ऑडिट होने जा रहा है। इसके लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की तीन सदस्यीय टीम 10 जनवरी को रांची विश्वविद्यालय का दौरा करेगी। इसकी तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी सभागार में सभी विभागों के विभागाध्यक्षों और निदेशकों की बैठक हुई। कुलपति ने सुलभ ऑडिट की तैयारियों को लेकर सभी विभागों के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए। आईक्यूएसी के समन्वयक डॉ बीके सिन्हा ने सुलभ ऑडिट पर एक प्रजेंटेशन दिया। इसमें दिव्यांगजनों अथवा विशेष जरूरतों वाले शिक्षकों/विद्यार्थियों/शोधार्थियों के रैंप, टैक्टाइल पाथवे, लिफ्ट, विशेष शौचालय, पेयजय व्यवस्था, रेलिंग आदि सुविधाओं के जानकारी दी गई। साथ ही, दिव्यांगजनों को नामांकन में छूट, छात्रवृत्ति, फीस माफी आदि का ब्यौरा भी विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया। साथ ही, सभी विभागाध्यक्षों/निदेशकों को अपने-अपने विभाग में बैठक कर दिव्यांगजनों से संबंधित सभी सुविधाओं और व्यवस्था का आकलन कर इसकी रिपोर्ट विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया। इसके अलावा सिलेबस में दिव्यांगजनों अथवा विशेष जरूरत वालों के पुनर्वास से संबंधित क्या प्रावधान किए गए हैं, इसकी भी जानकारी मांगी गई।
यूजीसी की तीन सदस्यीय टीम (सुलभ) ऑडिट के लिए रांची विश्वविद्यालय में दिव्यांगजनों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेगी। यह टीम अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार और यूजीसी को सौंपेंगी, जो दिव्यांगजनों/विशेष जरूरत वाले लोगों के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों में बाधामुक्त वातावरण और समान अवसर प्रदान करने संबंधी नीति निर्धारण के लिए महत्वपूर्ण होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।