Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi University releases second merit list for undergraduate courses

डीएसपीएमयू: स्नातक इतिहास में नामांकन की दूसरी सूची जारी

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय ने अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए दूसरी मेरिट सूची जारी की है। अंतिम तिथि 10 अगस्त है। विद्यार्थियों को 8-10 अगस्त तक आवश्यक कागजात के साथ नामांकन के लिए उपस्थित होने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 8 Aug 2024 01:04 AM
share Share
Follow Us on

रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के इतिहास विभाग में नई शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए दूसरी सूची बुधवार को जारी की गई। सामान्य श्रेणी में कट ऑफ मार्क्स- 80 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति श्रेणी में- 77 प्रतिशत, अनुसूचित जाति में- 70 प्रतिशत, ओबीसी 1 में- 78 प्रतिशत और ओबीसी 2 श्रेणी में- 76 प्रतिशत है। दूसरी सूची के आधार पर नामांकन की अंतिम तिथि 10 अगस्त है। विद्यार्थियों को 8-10 अगस्त तक प्रत्येक कार्यदिवस में सुबह 11 से दोपहर 2.30 बजे तक सभी मूल प्रमाणपत्र और कागजात के साथ इतिहास विभाग में नामांकन के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद नामांकन पर विचार नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें