नैक की तैयारी पर शिक्षकों और कर्मियों की कुलपति संग बैठक आज
रांची विश्वविद्यालय में नैक पीयर टीम का दौरा 19 से 21 नवंबर को होगा। कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ बैठक करेंगे। नैक मूल्यांकन के लिए तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।...
रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) के द्वितीय चक्र के मूल्यांकन के लिए नैक पीयर टीम का दौरा 19 से 21 नवंबर तक होनेवाला है। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन अंतिम समय की तैयारियों में जुटा हुआ है। सोमवार को कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ बैठक करेंगे। शिक्षकों के साथ बैठक सुबह 11 बजे से आर्यभट्ट सभागार में होगी। वहीं, शिक्षकेतर कर्मियों के साथ कुलपति दोपहर 1 बजे से आर्यभट्ट सभागार में बैठक करेंगे। सभी शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों से इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने को कहा गया है। क्योंकि यह बैठक नैक पीयर टीम के दौरे के लिए तैयारी को अंतिम रूप देने और शिक्षकों व कर्मियों को भूमिकाएं और जिम्मेदारियां सौंपने पर केंद्रित होगी, ताकि मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान सुचारू समन्वय सुनिश्चित किया जा सके। इस संबंध में अधिसूचना विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी कर दी गई है।
राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रांची विश्वविद्यालय की ओर से नैक पीयर टीम के दौर को न्यूनतम एक हफ्ता आगे बढ़ाने का आग्रह नैक से किया गया है, लेकिन अब तक उस कोई जवाब विश्वविद्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है। इधर रांची विश्वविद्यालय में 29 अक्तूबर से 8 नवंबर तक दीवाली और छठ की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। लेकिन, विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने शिक्षकों को कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि इस दौरान रोटेशन के आधार पर छुट्टी लें। विभागाध्यक्षों को विभागों में बने रहने आ विभाग खुला रखने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, इस दौरान कक्षाएं स्थगित रहेंगी।
नैक पीयर भौतिक सत्यापन के लिए यह दौरा करेगी। इसमें वह विश्वविद्यलय के अंतर्गत रेगुलर पाठ्यक्रमों के 30 स्नातकोत्तर विभागों के अलावा, वोकेशनल पाठ्यक्रमों के विभागों, लाईब्रेरी, छात्रावास, विश्वविद्यालय मुख्यालय आदि का दौरा करेगी। साथ ही, शिक्षकों, कर्मियों, विद्यार्थियों व एलुमनाई एसोसिएशन के तहत पूर्ववर्ती छात्रों के साथ भी बैठक करेगी। रांची विश्वविद्यालय का प्रथम चक्र का नैक मूल्यांकन वर्ष 2017 में हुआ था, जिसमें इसे बी प्लस प्लस ग्रेड मिला था। इस मान्यता की अवधि वर्ष 2022 में ही समाप्त हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।