Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीRanchi University Prepares for NAAC Evaluation During Diwali and Chhath Holidays

टीम वर्क और तालमेल के साथ बेहतर नैक मूल्यांकन पाने में जुटे शिक्षक और कर्मी

रांची विश्वविद्यालय में दीवाली और छठ की छुट्टियों के दौरान कामकाज जारी है। कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा और अन्य अधिकारी नैक मूल्यांकन की तैयारी में व्यस्त हैं। नैक पीयर टीम 19-21 अगस्त को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 31 Oct 2024 01:10 AM
share Share

रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय में इस बार दीवाली और छठ की छुट्टियों में भी विश्वविद्यालय मुख्यालय और विभागों में कामकाज जारी है। बुधवार को भी कुलपति शाम 7 बजे तक अपने कार्यालय कक्ष में मौजूद रहे। उनके साथ अन्य पदाधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी भी अपने कामकाज निपटाते रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन इन दिनों नैक मूल्यांकन के द्वितीय चक्र के अंतिम चरण की तैयारी में व्यस्त है। कुलपति हर दिन विभागों के बनाए पीपीटी व अन्य कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं और आवश्यक सुझाव भी दे रहे हैं। पांच सदस्यीय नैक पीयर टीम भौतिक सत्यापन के लिए 19-21 अगस्त तक रांची विश्वविद्यालय का दौरा करेगी। हालांकि, राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रांची विश्वविद्यालय की ओर से नैक पीयर टीम के दौरे को एक हफ्ते आगे बढ़ाने का आग्रह किया गया है, लेकिन अब तक इस कोई जवाब विश्वविद्यालय प्रशासन को नहीं मिला है।

इस संबंध में कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि वह 1 नवंबर को पुन: एक रिमाइंडर भेजेंगे। इसके बाद भी अगर नैक पीयर टीम के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होता है, तो उनकी तरफ से तैयारी में कोई कमी नहीं है। सभी कमेटियां गठित कर दी गई हैं।

हर विभाग में तैनात रहेंगे एनएसएस स्वयंसेवक

नैक पीयर टीम के दौरे के दौरान कुलपति ने विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता बनाए रखने का जिम्मा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), इकाई को सौंपा है। विश्वविद्यालय के हर विभाग सहित मुख्यालय में भी एनएसएस के स्वयंसेवक पांच-पांच के समूह में तैनात रहेंगे। नैक पीयर टीम के आगमन पर ये स्वयंसेवक एनएसएस क्लैप (ताली), के साथ उनका स्वागत करेंगे।

एनएसएस की विगत पांच वर्षों में हुई गतिविधियों की रिपोर्ट भी तैयार की गई है। इसके अलावा एनएसएस की ओर से चलाई जा रही मुस्कान क्लास पर आधारित एक पुस्तक भी प्रकाशित की गई है। मुस्कान क्लास एनएसएस इकाई का एक बहुत सफल अभियान है, जिसमें झुग्गी बस्ती के बच्चों को एनएसएस स्वयंसेवक- ईच वन टीच वन (हर एक, एक को पढ़ाए), संकल्प के साथ पढ़ाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें