एनएसएस स्वयंसेवकों ने रिम्स डेंटल इंस्टीट्यूट में चलाया स्वच्छता अभियान
रांची विश्वविद्यालय की एनएसएस और डेंटल इंस्टीट्यूट ने 'मेरा भारत' की पहली वर्षगांठ पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। कार्यक्रम में स्वच्छता संगोष्ठी, शपथ और जागरुकता रैली शामिल थी। डॉ ब्रजेश कुमार ने...
रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), इकाई और डेंटल इंस्टीट्यूट, रिम्स की एनएसएस इकाई की ओर से माई भारत की पहली वर्षगांठ पर बुधवार को स्वच्छता अभियान के अंतर्गत डेंटल इंस्टीट्यूट परिसर में स्वच्छता संगोष्ठी, शपथ, स्वच्छता जागरुकता रैली और स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता डेंटल इंस्टीट्यूट, रिम्स के प्राचार्य डॉ जय प्रकाश ने की। इसके तहत मेरा युवा भारत के अंतर्गत दीपावली को ध्यान में रखते हुए वृहद स्वच्छता अभियान के अंतर्गत डेंटल कॉलेज व रिम्स परिसर में स्वच्छता जागरुकता रैली व स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही, जगह-जगह डस्टबिन रखे गए। स्वच्छता कर्मचारियों को ग्लव्स एवं मास्क वितरित किए गए।
मौके पर रांची विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि स्वच्छ वातावरण के निर्माण में सबका सहयोग आवश्यक है। कहा कि सामूहिक प्रयास से ही पूरे देश को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है। उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि समय रहते स्वच्छता पर ध्यान नहीं रखा गया, तो वह दिन दूर नहीं है जब समाज महामारियों से ग्रसित हो जाएगा।
प्राचार्य डॉ जयप्रकाश ने कहा कि स्वच्छता हमारे स्वभाव का प्रमुख हिस्सा बने इसके लिए हमारी सोच में हमेशा स्वच्छता की बात रहनी चाहिए। रिम्स के एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ एसबी सिंह, डेंटल इंस्टीट्यूट की डॉ अर्पिता राय, डॉ संदीप कुमार, डॉ प्रिय रंजन, डॉ शाश्वत, एनएसएस के टीम लीडर- दिवाकर, क्षणिका, सुरभि, रूपाली आदि ने भी संबोधित किया। संचालन डेंटल इंस्टीट्यूट, रिम्स के एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अमित वसंत महुली ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।