Ranchi University NSS Camp Concludes with Community Service and Awareness Programs हातमा बस्ती में एनएसएस का विशेष शिविर संपन्न, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi University NSS Camp Concludes with Community Service and Awareness Programs

हातमा बस्ती में एनएसएस का विशेष शिविर संपन्न

रांची विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडी और स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन की एनएसएस इकाई ने हातमा बस्ती में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया। समापन समारोह में सामाजिक सरोकार और नागरिक कर्तव्यों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 11 May 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
हातमा बस्ती में एनएसएस का विशेष शिविर संपन्न

रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडी (आईएलएस) और स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से हातमा बस्ती, कांके में आयोजित सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर रविवार को संपन्न हुआ। समापन सत्र की अध्यक्षता आईएलएस के निदेशक डॉ मयंक मिश्रा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में रांची विश्वविद्यालय के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार उपस्थित थे। डॉ ब्रजेश ने कहा कि सामाजिक सरोकार के साथ ही साथ नागरिक कर्तव्यों का आभास कराना ही एनएसएस का मुख्य उद्देश्य है। मौके पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ हैप्पी भाटिया ने सात दिवसीय विशेष शिविर में हुई गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

उन्होंने बताया कि हातमा बस्ती को नजदीक से देखने का अवसर मिला है और आने वाले दिनों में मुस्कान क्लासेज के साथ नशा मुक्त अभियान चलाने की भी तैयारी है। इस विशेष शिविर के दौरान सात दिनों तक उल्लेखनीय कार्य करनेवाले स्वयंसेवकों- रिकेष कुमार भारद्वाज, अली खान, श्रेया सिंह, अमन तिवारी, रश्मि, दीपशैली, शांभवी, विधि शर्मा, रुक्मिणी सिंह, वर्तिका द्विवेदी, अर्श सिद्दिक्की, गौरव कुमार, नीरज कुमार, सचिन आदि को स्मृति चिन्ह व पदक देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, सीनियर टीम लीडर अतुल कुमार, क्षणिका रानी व पुरुषोत्तम कुमार को उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। मौके पर बस्ती के छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया। विशेष शिविर में स्वयंसेवको ने बस्ती के 120 आसपास घरों का सर्वे किया। साथ ही, ग्रीन पर्यावरण, स्वच्छता, पेड़ का महत्व और उसके फायदे के बारे में जानकारी दी। व्यक्तिगत सफाई मे नियमित रूप से स्नान करने और हाथ धोना आदि के विषय में बस्ती के लोगों को जागरूक किया। महिलाओं व बच्चों को स्वच्छता, जल संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा पर जागरूक किया गया। इस शिविर में शामिल आईएलएस व मास कम्युनिकेशन के 65 एनएसएस स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बस्ती की सहिया सुनमी नाग, सेविका रेशमा देवी, आई एल एस के प्राध्यापक डॉ निशिकांत प्रसाद, डॉ अजीत कुमार उपस्थित थे। संचालन विधि शर्मा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।