आरयू के सभी विभागों में 26 से शुरू होगी व्याख्यान शृंखला
रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत सिन्हा ने 26 नवंबर से व्याख्यान शृंखला शुरू करने का निर्देश दिया है। यह नैक मूल्यांकन की तैयारी के तहत किया जा रहा है। 5 से 7 दिसंबर तक नैक की पीयर टीम का दौरा...
रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय (आरयू) के नैक मूल्यांकन के द्वितीय चक्र के तहत कुलपति डॉ अजीत सिन्हा ने स्नातकोत्तर विभागों को 26 नवंबर से लगातार व्याख्यान शृंखला चलाने को कहा है। इसमें अलग-अलग विषयों और क्षेत्रों के विशेषज्ञ आमंत्रित किए जाएंगे। मंगलवार को कुलपति ने विश्वविद्यालय के भूगर्भशास्त्र सभागार में सामाजिक विज्ञान व मानविकी संकाय के सभी विभागों की नैक तैयारी की समीक्षा की। आरयू में नैक की पीयर टीम तीन दिनी दौरा 5 से 7 दिसंबर तक करेगी। समीक्षा में सभी विभागों को सेल्फ स्टडी रिपोर्ट की प्रति उपलब्ध कराई गई, जो विश्वविद्यालय की ओर से नैक मूल्यांकन के लिए जमा की गई है। इसी अनुरूप सभी विभागों को अपना रिसर्च प्रोजेक्ट, जर्नल, फैकेल्टी प्रोफाइल, लाइब्रेरी आदि बिंदुओं पर 25 नवंबर तक तैयारी पूरी करने का कहा गया। 25 नवंबर से कुलपति आईक्यूएसी टीम के साथ विभागों का दौरा करेंगे। विभागों से उनका पीपीटी आईक्यूएसी के ईमेल पर भेजने का कहा गया, जिसमें देखने के बाद आवश्यकतानुसार कुलपति अपना सुझाव देंगे। बैठक में विभागवार ई-ग्रंथालय आदि का भी ब्यौरा मांगा गया। बुधवार को कुलपति विश्वविद्यालय प्रशासनिक विभागों की तैयारी की समीक्षा करेंगे। इसमें रजिस्ट्रार कार्यालय, परीक्षा विभाग, एनएसएस, लीगल सेल, जेनरल सेक्शन, वित्त आदि विभागों की ओर से प्रेंजेंटेशन दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।