Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीRanchi University Implements AI Tool to Combat Plagiarism and Enhance Research Quality

साहित्यिक चोरी जांचने को इस्तेमाल होगा टर्निटिन सॉफ्टवेयर

रांची विश्वविद्यालय ने शोध की गुणवत्ता को बढ़ाने और साहित्यिक चोरी की समस्याओं का सामना करने के लिए एआई आधारित टर्निटिन सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराया है। यह सॉफ्टवेयर वैश्विक स्तर पर साहित्यिक चोरी की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 13 Nov 2024 01:00 AM
share Share

रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने शोध की गुणवत्ता सुनिश्चित करने व साहित्यिक चोरी जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए कदम उठाए हैं। इसके तहत विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने सभी शिक्षकों और शोधार्थियों को एआई समर्थित साहित्यिक चोरी का पता लगानेवाला सॉफ्टवेयर- टर्निटिन, उपलब्ध कराया है। यह सॉफ्टवेयर वैश्विक रूप से साहित्यिक चोरी की जांच करने के लिए उपयोगी माना जाता है। इससे संकाय सदस्यों और शोधार्थियों को अपने शोध में गुणवत्ता लाने में मदद मिलेगी। विश्वविद्यालय में शोध गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने नव नियुक्त अनुसंधान परियोजनाओं के लिए 5 लाख रुपए की- सीड मनी की भी व्यवस्था की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें