अतिथि शिक्षकों को 16 माह से वेतन नहीं, 24 से देंगे धरना
रांची विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों को पिछले 16 महीनों से मानदेय नहीं मिला है। शिक्षकों ने 24 सितंबर से धरना देने का निर्णय लिया है। कुलपति ने 20 सितंबर तक भुगतान का आश्वासन दिया था, लेकिन फंड रिलीज...
रांची, वरीय संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को पिछले 16 माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। इससे नाराज शिक्षक 24 सितंबर से फिर से धरना देंगे। शिक्षकों ने कहा कि कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने 20 सितंबर तक मानदेय का भुगतान करने का आश्वासन दिया था। गुरुवार को संघ के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से मुलाकात कर मानदेय भुगतान से संबंधित जानकारी ली। पता चला कि अभी एचआरडी से फंड रिलीज नहीं हुआ है। इस पर झारखंड अतिथि शिक्षक संघ ने निर्णय लिया है कि 23 सितंबर तक यदि मानदेय का भुगतान नहीं होता है तो 24 सितंबर से रांची विवि का घेराव किया जाएगा। संघ के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कहा कि विद्यार्थियों की कक्षा बाधित होने पर इसकी जिम्मेदारी उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग और विवि की होगी। उपाध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि इसकी जानकारी राजभवन को भी दी है। डॉ धीरज सिंह ने कहा कि जबतक मानदेय का भुगतान नहीं हो जाता तब तक रांची विश्वविद्यालय परिसर नहीं छोड़ेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।