आरयू के अतिथि शिक्षकों का धरना चौथे दिन भी जारी
रांची विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों का धरना पिछले 4 दिनों से जारी है। 16 महीने से मानदेय न मिलने के कारण शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं। धरने की शुरुआत महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने...
रांची, वरीय संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों का पिछले 4 दिनों से धरना-प्रदर्शन जारी है। 16 माह से मानदेय भुगतान नहीं किए जाने से परेशान शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं। शनिवार को धरना की शुरुआत महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं स्वर्गीय तस्नीमा परवीन को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए की गई। शिव कुमार ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि लोगों की मृत्यु हो जा रही है, लेकिन उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तथा रांची विश्वविद्यालय को किसी की चिंता नहीं है। डॉ चक्षु पाठक ने कहा कि यह झारखंड के उच्च शिक्षा की दुर्दशा का प्रत्यक्ष प्रमाण है। संघ के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कहा कि अतिथि शिक्षकों का पूर्ण मानदेय भुगतान होने तक धरना जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।