आरयू के अतिथि शिक्षकों का धरना प्रदर्शन जारी
रांची विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों को पिछले 16 माह से मानदेय का भुगतान नहीं मिला है। इसको लेकर वे धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। शिक्षकों ने उच्च शिक्षा मंत्री से वेतन की मांग की और कुलपति का घेराव...
रांची। रांची विश्वविद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को पिछले 16 माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है, इसको लेकर रांची विश्वविद्यालय मुख्यालय में उनका धरना-प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को भी शिक्षक रांची विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन पर डटे रहे। इस दौरान शिक्षकों ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री से वेतन भुगतान की मांग की। कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा का भी घेराव किया। संघ के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती है, तब तक हम लोग धरना पर ही बैठे रहेंगे। वहीं, सूरज विश्वकर्मा ने कहा कि हमारे प्रदर्शन के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है, सरकार इस पर जल्द से जल्द निर्णय ले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।