Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi University Guest Teachers Protest Against Termination Demand Justice

आरयू: हटाए जाने के विरोध में अतिथि शिक्षक करेंगे आंदोलन

रांची विश्वविद्यालय में अतिथि शिक्षकों की बैठक में शिक्षकों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय ने झारखंड हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए 124 शिक्षकों को निष्कासित कर दिया। शिक्षकों ने आंदोलन शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 2 Dec 2024 01:23 AM
share Share
Follow Us on

रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत रहे शिक्षकों की बैठक रविवार को हुई। धुर्वा गोलचक्कर, सेक्टर 2 में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता अरविंद प्रसाद ने की। शिक्षकों का कहना था कि रांची विश्वविद्यालय ने झारखंड हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए 124 अतिथि शिक्षकों को समायोजित करने की बजाय निष्कासित कर दिया है। जबकि, हाईकोर्ट ने रिट पिटिशन की सुनवाई के दौरान स्पष्ट निर्देश दिया था कि जब तक मामला विचाराधीन है, अतिथि शिक्षकों को कार्य से अलग नहीं किया जाएगा। शिक्षकों का कहना था कि रांची विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शिक्षकों को मौखिक आदेश से हटा दिया गया। इसके साथ ही बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली से नाम हटाने, उपस्थिति रजिस्टर हटाने और परीक्षा ड्यूटी से अलग करने जैसे कदम उठाए गए।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उलगुलान आंदोलन शुरू किया जाएगा। जिसके पहले चरण मे अतिथि शिक्षकों का एक शिष्टमंडल रांची विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपेगा। अगर उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो वे चरणबद्ध बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। शिक्षक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताएंगे। साथ ही, अन्य प्रमुख नेताओं को भी इस संबंध में अवगत कराएंगे।

संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि अतिथि शिक्षकों को हटाए जाने से पढ़ाई बाधित हुई है। कहा कि मॉडल डिग्री कॉलेज घाघरा पूरी तरह से बंद हो गया है, जबकि बीएस कॉलेज लोहरदगा, केओ कॉलेज गुमला के वाणिज्य विभाग, मारवाड़ी कॉलेज रांची, डोरंडा कॉलेज, एसएस मेमोरियल कॉलेज, राम लखन सिंह यादव कॉलेज, जेएन कॉलेज धुर्वा सहित रांची विश्वविद्यालय के कई स्नातकोत्तर विभागों में शिक्षकों के अभाव में पढ़ाई नहीं हो रही।

बैठक में डॉ आशीष कुमार, डॉ हैदर अली, डॉ नाजिश हसन, शिवकुमार, निहारिका महतो, सूरज विश्वकर्मा, मोहम्मद शाहबाज, डॉ मुमताज अंसारी, राजू हजाम, सतीश तिर्की और अंजना कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें