पैसे के आभाव में अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने खोया बेटा
रांची विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों को 20 महीनों से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। इस आर्थिक तंगी के कारण एक शिक्षक के बेटे का निधन हो गया। अतिथि शिक्षक संघ ने विवि प्रशासन को दोषी ठहराया है और...
रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों को विगत 20 माह से मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है, इससे वे आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। बुधवार को रामलखन सिंह यादव कॉलेज के अतिथि शिक्षक सह अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद के पुत्र का निधन हो गया। अरविंद प्रसाद ने कहा कि पैसे के अभाव में वह बेटे का उचित इलाज नहीं करा पाए। अतिथि शिक्षक संघ ने इस दुखद घटना के लिए रांची विश्वविद्यालय के कुलपति समेत पूरे विवि प्रशासन को दोषी ठहराया है। 20 माह से वेतन न मिलने की समस्या को बार-बार उठाने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकाला गया। शिक्षकों ने कहा कि राज्य सरकार व हाईकोर्ट के स्पष्ट दिशानिर्देश के बाद भी रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने लापरवाही बरती। अतिथि शिक्षकों को बकाया मानदेय तो नहीं दिया, उल्टे उन्हें नौकरी से ही हटा दिया।
रांची विश्वविद्यालय में लगभग 125 अतिथि शिक्षक 2017 से सेवा दे रहे हैं। पिछले दिनों कैबिनेट मीटिंग का हवाला देते हुए अतिथि शिक्षकों को विश्वविद्यालय में सेवा देने से रोक दिया गया। उनके लंबित मानदेय का भुगतान भी नहीं किया गया। अतिथि शिक्षक संघ ने अपील की है कि राज्य सरकार और उच्च शिक्षा विभाग इस मामले में तुरंत संज्ञान लें और प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।