आरयू के अतिथि शिक्षक वेतन के लिए वित्त पदाधिकारी से मिले
रांची विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों ने 9 महीने से मानदेय न मिलने पर वित्त पदाधिकारी से मुलाकात की। उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद उन्हें मानदेय नहीं दिया जा रहा है। शिक्षकों की पारिवारिक स्थिति...

रांची, वरीय संवाददाता। नौ माह से मानदेय नहीं मिलने पर रांची विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों ने बुधवार को आरयू के वित्त पदाधिकारी दिलीप प्रसाद से मुलाकात की। संघ के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद अतिथि शिक्षकों को मानदेय नहीं दिया जा रहा है। शिक्षकों की पारिवारिक हालत इतनी बुरी हो चुकी है कि जीवन निर्वाह करना भी अब मुश्किल हो रहा है। प्रसाद ने कहा कि विश्वविद्यालय को जब हमारी आवश्यकता थी, तब उनके जीवन के बहुमूल्य समय का फायदा उठाया। अब 8 वर्षों से अधिक समय विश्वविद्यालय को सेवा देने के बाद जीवन के इस मोड़ में हमें विश्वविद्यालय काम करने से रोक रही है, जबकि उच्च न्यायालय का आदेश है कि हमें काम करने से नहीं रोका जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।