बीपीएड-एमपीएड और बीपीईएस पाठ्यक्रम शुरू करने को कमेटी गठित
रांची विश्वविद्यालय में बीपीएड, बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स (बीपीईएस) और एमपीएड पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए कुलपति की अध्यक्षता में एक सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। समिति में विभिन्न...

रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय में बीपीएड, बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स (बीपीईएस) और एमपीएड पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए कुलपति की अध्यक्षता में एक सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। डीन छात्र कल्याण, रांची विश्वविद्यालय डॉ सुदेश कुमार साहू समिति के सदस्य सचिव हैं। वहीं, समिति के सदस्य- डॉ राजकुमार शर्मा- प्रोफेसर इंचार्ज डोरंडा कॉलेज, डॉ अनिल बीरेंद्र कुल्लू- सहायक प्राध्यापक एसएस मेमोरियल कॉलेज, खेल समन्वयक रांची विश्वविद्यालय, श्रीराम मुर्मू- संत जेवियर्स कॉलेज सदस्य बनाए गए हैं। जबकि, रांची विश्वविद्यालय के पूर्व डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा, समिति के- आमंत्रित सदस्य, बनाए गए हैं। इस संबंध में अधिसूचना रांची विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सोमवार को जारी कर दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।