Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीRanchi University Celebrates National Unity Day with NSS Volunteers on Sardar Patel s 150th Birth Anniversary

छात्र-छात्राएं देश के भविष्य निर्माता हैं : गवर्नर

रांची विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया। कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में स्वयंसेवकों ने एकता की शपथ ली और एकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 2 Nov 2024 01:55 AM
share Share

रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एनएसएस) की ओर से लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस पर शनिवार को स्वयंसेवकों ने एकता की शपथ ली और एकता दौड़ भी लगाई। विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग के सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने की। सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत राज्यपाल संतोष गंगवार का वीडियो संदेश के प्रसारण से हुई। अपने संदेश में राज्यपाल ने सरदार बल्लभभाई पटेल की उपलब्धियों को चर्चा करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने दृढ़ता, एकता, एकजुटता और देशभक्ति जैसे आदर्शों को अपनाया था। उन्होंने कहा कि हमारा हर कदम उनकी चीर स्थायी विरासत के लिए एक श्रद्धांजलि है और यह याद दिलाता है कि हम सभी एक बड़ी कहानी का हिस्सा हैं, जो हमको हमारे साझा सपने और आकांक्षाओं के लिए चुनी गईं है। उन्होंने कहा कि हमारे छात्र-छात्राएं हमारे देश के भविष्य निर्माता हैं। उनकी ऊर्जा, उत्साह और एकता की भावना से देश मजबूत बनेगा।

कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई लौह पुरूष थे। उन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उन्होंने 500 रियासतों को देश में मिलाया, कश्मीर का भारत में विलय भी उन्हीं की देन है। आजादी के तीन वर्ष बाद ही वर्ष 1950 में वह हमारे बीच से चले गए। उनके नेतृत्व में हमारा देश और भी विकसित होता। कुलपति ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम उनकी नीतियों और देश के लिए किए गए प्रयासों को आगे बढाएं।

मौके पर कुलपति ने सबको देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए एकता की शपथ दिलाई। इसके बाद एकता के लिए दौड़ शुरू हुई। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग परिसर से कुलपति ने झंडी दिखाकर एनएसएस स्वयंसेवकों को दौड़ के लिए रवाना किया। एकता दौड़ ऑक्सीजन पार्क, राजकीय अतिथिशाला, केंद्रीय पुस्तकालय, डीएसपीएमयू, आर्ट्स ब्लॉक परिसर से होती हुए पुन: पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग परिसर में आकर समाप्त हुई। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने किया।

इस अभियान में रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत 16 कॉलेजों व विश्वविद्यालय विभागों के लगभग 200 से अधिक एनएसएस स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। मौके पर डॉ बीपी सिन्हा, डॉ बीके सिन्हा, डॉ स्मृति सिंह, डॉ रणधीर कुमार, डॉ किशोर सुरीन, हैप्पी भाटिया, पूनम कुल्लू, नम्रता कुमारी, संतोष उरांव, मनोज कुमार शर्मा व अन्य उपस्थित थे।

अभियान में एनएसएस के टीम लीडर दिवाकर, रिकेष, आकाश, रुपाली, अजहर, रिया, जीतेन्द्र, मुस्कान, नाज, सुजीत, संकल्प, रोशनी, चिंटू सहित अन्य एनएसएस स्वयंसेवकों का योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें