Ranchi University Approves Teacher Promotions Based on JPSC Recommendations आरयू: जेपीएससी से शिक्षकों की प्रोन्नति की अनुशंसा पर सिंडिकेट की मुहर, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi University Approves Teacher Promotions Based on JPSC Recommendations

आरयू: जेपीएससी से शिक्षकों की प्रोन्नति की अनुशंसा पर सिंडिकेट की मुहर

रांची विश्वविद्यालय में शिक्षकों की प्रोन्नति की प्रक्रिया शुरू हुई है। कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में 6 शिक्षकों की जेपीएससी से प्राप्त अनुशंसा पर प्रोन्नति को स्वीकृति दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 5 May 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on
आरयू: जेपीएससी से शिक्षकों की प्रोन्नति की अनुशंसा पर सिंडिकेट की मुहर

रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय (आरयू) में शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) से प्राप्त अनुशंसा पर इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई। इस पर सोमवार को कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई सिंडिकेट की बैठक में स्वीकृति दे दी गई। बैठक में 6 शिक्षकों की जेपीएससी से प्राप्त अनुशंसा पर विचार करते हुए इन्हें स्वीकृति प्रदान कर दी गई। इसके तहत 10 वर्षीय कालबद्ध प्रोन्नति योजना के अंतर्गत व्याख्याता से रीडर के पद पर कृष्ण प्रसाद साहू व्याख्याता मनोविज्ञान विभाग बीएन जालान कॉलेज सिसई को 28 जुलाई 1991 की प्रभावी तिथि से प्रोन्नति की अनुशंसा को स्वीकृति दी गई है।

करियर एडवांसमेंट योजना के तहत व्याख्याता से व्याख्याता (वरीय वेतनमान) के पद पर डॉ सुरेंद्र कुमार ठाकुर व्याख्याता गणित विभाग रांची विश्वविद्यालय को 27 जुलाई 1998 की तिथि से प्रोन्नति की स्वीकृति दी गई। करियर एडवांसमेंट योजना के अंतर्गत व्याख्याता से व्याख्याता (वरीय वेतनमान) के पद पर डॉ शीलानाथ मिश्रा व्याख्याता दर्शनशास्त्र विभाग मांडर कॉलेज को 27 जुलाई 1998 की प्रभावी तिथि से प्रोन्नति के लिए स्वीकृति दी गई। करियर एडवांसमेंट योजना के अंतर्गत व्याख्याता वरीय वेतनमान से व्याख्याता (प्रवर कोटि) के पद पर डॉ संगीता सिंह व्याख्याता (वरीय वेतनमान), अर्थशास्त्र विभाग पीपीके कॉलेज बुंडू को 27 जुलाई 2003 की प्रभावी तिथि से प्रोन्नति के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं, सेवानिवृत्ति के बाद आरयू के अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष रहीं डॉ वंदना को व्याख्याता (वरीय वेतनमान) से व्याख्याता (प्रवर कोटि) के पद पर प्रोन्नति को भी स्वीकृति मिली है। वित्त समिति के निर्णय स्वीकृत बैठक में पिछले सिंडिकेट के निर्णयों को संपुष्ट किया गया। साथ ही गत वर्ष 17 अगस्त, 26 सितंबर और 28 अक्तूबर को वित्त समिति की बैठक के निर्णयों को स्वीकृति दी गई। बैठक में ये भी शामिल बैठक में प्रॉक्टर डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, डिप्टी रजिस्ट्रार-1 डॉ प्रीतम कुमार, विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग डॉ संजय सिंह, विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग के अलावा मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, जेएन कॉलेज धुर्वा की प्राचार्या डॉ शमशुन निहार, डॉ पंकज कुमार और डॉ नाथू गाड़ी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।